कैश घोटाले में फंसे झारखंड के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद भी छोड़ दिया है. उनके बेटे तनवीर आलम ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि उनके पिता आलमगीर आलम ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन जेल मैनुअल के कारण शनिवार को भेजा गया इस्तीफा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा. बता दें कि टेंडर कमिश्नर घोटाले में गिरफ्तार आलमगीर आलम से सभी विभाग ले लिये गये थे. उन्हें 15 मई को गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाले के मामले में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान अलगीर आलम के सचिव के नौकर के घर से 37 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ था. इस सिलसिले में पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया. आलमगीर आलम के पास संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी थी. जामताड़ा से कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा. इरफान अंसारी के मंत्री बनने की उम्मीद है.