Posted By : Admin

CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों के दिए ये निर्देश

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के कारण मार्च से बंद चल रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनप्रयोगो जनता दर्शन कार्यक्रम एक बार फिर शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से हुई.

गोरखनाथ मंदिर में रात्रि भ्रमण के बाद शनिवार को गोरखपुर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. गोरखपुर में पिछला जनता दर्शन लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले 9 मार्च को हुआ था। रविवार सुबह जनता दर्शन में बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जो गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे।

मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार इलाज में भरपूर मदद करने को तैयार है. हर जरूरतमंद के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के मेडिकल असेसमेंट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाए

Share This