Posted By : Admin

RBI का बड़ा फैसला ,अब सिर्फ कुछ ही घंटों में ‘क्लियर’ हो जाएगा आपका चेक

चेक क्लीयरेंस के लिए लंबे समय तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. हां, कुछ ही घंटों में आपका चेक क्लियर हो जाएगा और पैसे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक क्लियरिंग में लगने वाले समय को कुछ घंटे कम करने और इससे जुड़े जोखिम को कम करने के लिए कदम उठाने का फैसला किया है।

मौजूदा समय में चेक जमा करने से लेकर चेक क्लियरिंग और पैसे मिलने तक कम से कम दो दिन का समय लगता है। लेकिन नए सिस्टम में चेक जमा करने के कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएगा. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तीसरी मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए यह घोषणा की।

आरबीआई के मुताबिक, ”नए सिस्टम में चेक कुछ ही घंटों में ‘स्कैन’, प्रस्तुत और क्लियर हो जाएंगे। इससे चेक कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएगा जबकि अभी इसमें दो दिन (T+1) तक का समय लगता है। शक्तिकांत दास ने कहा कि इस मामले में विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किये जायेंगे.

Share This