मध्य प्रदेश के छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी लोग यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि छतरपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 39 पर भीषण हादसा हुआ है. कुछ लोगों के मुताबिक छतरपुर में बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंचे थे। ये लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे और किराये पर ऑटो (UP95/AT2421) लिया और बागेश्वरधाम यानी गढ़ा गांव के लिए निकल पड़े. वह मन में दर्शन की इच्छा लेकर यात्रा कर रहा था। लेकिन सुबह करीब 5 बजे अचानक उनका ऑटो आगे चल रहे ट्रक (पीबी13/बीबी6479) के पीछे से टकरा गया।
हादसा इतना भीषण था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जो लोग घायल हुए वे बेहोश भी हो गए. जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके से भाग खड़े हुए। हृदय विदारक दृश्य देख हर कोई सहमत हो गया। कुछ लोगों की मदद के लिए एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई, कुछ लोग अपनी मां की मदद करने की कोशिश करने लगे. हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि ऑटो चालक तेज रफ्तार में ट्रक से टकराया और ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा और शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अस्पताल पहुंचे छह घायलों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.