Posted By : Admin

केदारनाथ में एयरलिफ्ट के दौरान हेलीकॉप्टर नदी में गिरा , बचाव कार्य शुरू

उत्तराखंड में आज एक और हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. दरअसल, इसी साल 24 मई को एक हेलीकॉप्टर को लैंडिंग के दौरान तकनीकी दिक्कतों के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. तब हेलीकॉप्टर वहीं खड़ा था. शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए सेना के एमआई-17 से गोचर हवाई पट्टी पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एमआई-17 अनियंत्रित होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने नीचे की लोकेशन देखकर हेलीकॉप्टर को घाटी में उतार दिया.

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक शनिवार को हेली को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी। सुबह करीब सात बजे वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर को क्रिस्टल एविएशन हेली लटकाकर गौचर के लिए उड़ान भरनी थी। थोड़ी ही दूरी पर हेली के वजन और हवा के प्रभाव के कारण Mi-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण थारू शिविर के पास पहुंचते ही हेलीकॉप्टर को Mi-17 से उतारना पड़ा.

Share This