भारतीय रेलवे की ओर से एक के बाद एक नई वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च की जा रही हैं। अब 15 सितंबर को 10 वंदे भारत ट्रेनें देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंचने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह पहली बार है जब एक साथ दस वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी.
इन राज्यों को मिलेगी नई वंदे भारत
इससे पहले उन्होंने मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. ये 10 वंदे भारत ट्रेनें देशभर के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से चलेंगी. जानकारी के मुताबिक, देशभर के जिन राज्यों को यह वंदे भारत ट्रेन मिली है उनमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
15 सितंबर से चलने वाली इन 10 वंदे भारत ट्रेनों में से ज्यादातर बिहार से होकर गुजरेंगी. गौरतलब है कि झारखंड में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचेंगे. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि कम से कम तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 15 सितंबर से ओडिशा से होकर चलेंगी।