Posted By : Admin

लखनऊ में बनेगा 4 लेन आउटर रिंग रोड , लोक निर्माण विभाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश को एक बेहतर राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने लखनऊ में फोर-लेन आउटर रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम योगी के विजन के मुताबिक, लखनऊ के रैथा अंडरपास से पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) तक 14.28 किलोमीटर एरिया की सड़क को फोर लेन किया जाएगा. वहीं, आईआईएम से आउटर रिंग रोड पर स्थित रायथा अंडरपास का कायाकल्प भी इस परियोजना के तहत पूरा किया जाएगा।

इस प्रक्रिया में 8.4 किमी सड़क को चौड़ा और मजबूत कर दो लेन बनाया जाएगा। फोर लेन और डबल लेन से जुड़ी ये दोनों प्रक्रियाएं 139.56 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएंगी. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए धनराशि जारी करने के साथ ही योगी सरकार द्वारा एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। ये कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष की देखरेख में पूर्ण कराये जायेंगे।

लखनऊ के रायथा अंडरपास से पीएम मित्रा पार्क तक 14.28 किमी सड़क को चार लेन का बनाने और आईआईएम-आउटर रिंग रोड पर स्थित रायथा अंडरपास के कायाकल्प से कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। इससे पीएम मित्र पार्क को बड़े पैमाने पर कनेक्टिविटी प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसे मेगा टेक्सटाइल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। गौरतलब है कि परियोजना के तहत मलिहाबाद के अटारी गांव में विकसित किए जा रहे पीएम मित्र पार्क को पीपीपी साझेदारी के माध्यम से विकसित किया जा रहा है। इस मेगा टेक्सटाइल पार्क के शुरू होने से एक लाख लोग बीमार पड़ जायेंगे.

Share This