नई दिल्ली – साल का तीसरा चंद्र ग्रहण आज है . भारतीय समय के अनुसार सुबह 8 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा और 11 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा. इस चंद्रग्रहण के परमग्रास का समय 09 बजकर 59 मिनट है. 5 जुलाई को लगने वाले यह चंद्रग्रहण उपछाया प्रकार का चंद्र ग्रहण है. इसमें चांद थोडा सा धूमिल या मलिन दिखाई देगा. यह चंद्रग्रहण भारत में किसी शहर या स्थान पर नहीं दिखाई देगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका एवं एशिया के कुछ हिस्सों में नजर आएगा.
ऐसा लगातार तीसरा साल है जब चंद्रग्रहण आषाढ़ की पूर्णिमा अर्थात गुरु पूर्णिमा को लग रहा है. इसके पहले यह चंद्रग्रहण 2018, 2019 में गुरु पूर्णिमा को लगा था.
हालांकि यह चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण है. यह भारत में दिखाई भी नहीं देगा. यहां ग्रहण का अशुभ प्रभाव भी नहीं पड़ेगा. फिर भी ज्योतिष शास्त्रियों का मत है कि धनु राशि के लोंगों को यदि जरूरी न हो तो उन्हें घर के बाहर निकलने से बचना चाहिए.
ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के हानिकारक प्रभाव से गर्भ में पल रहे शिशु के शरीर पर उसका नकारात्मक असर होता है. इस लिए गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.