Posted By : Admin

बैंकॉक में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे। इस दौरे के दौरान वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के प्रमुख नेता भी भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे।

थाईलैंड के राजा और रानी से मुलाकात

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न (रामा दसवें) और रानी सुथिदा से भेंट करेंगे। इसके अलावा, वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वाट फो मंदिर का दौरा करेंगे, जो देश के शीर्ष छह पवित्र मंदिरों में से एक है।

वाट फो मंदिर अपनी विशाल लेटे हुए बुद्ध प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। इस ऐतिहासिक स्थल में चारों ओर अनेक बुद्ध प्रतिमाएं मौजूद हैं। यह मंदिर थाईलैंड में शिक्षा का पहला सार्वजनिक केंद्र भी था, जहां धर्म, विज्ञान और साहित्य से जुड़े पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते थे।

प्रधानमंत्री मोदी का शेड्यूल

शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में समूह द्वारा ‘बैंकॉक विजन 2030’ को स्वीकार किए जाने की संभावना है। थाईलैंड की सरकार में विदेश मामलों की स्थायी सचिव एक्सिरी पिंटारुची के अनुसार, इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘सक्रिय, लचीला और खुला बिम्सटेक’ होगा।

इस ‘विजन’ दस्तावेज का उद्देश्य:

  • बिम्सटेक सहयोग के लिए एक स्पष्ट दिशा और लक्ष्य तय करना।
  • प्राथमिकताओं को चिन्हित कर क्षेत्र में आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करना।
  • जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने हेतु सहयोग को बढ़ावा देना।

बिम्सटेक (BIMSTEC) क्या है?

BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) यानी बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों को जोड़ता है।

इस संगठन में बंगाल की खाड़ी से जुड़े सात देश शामिल हैं:

  1. भारत
  2. बांग्लादेश
  3. भूटान
  4. नेपाल
  5. श्रीलंका
  6. म्यांमार
  7. थाईलैंड

इस मंच का उद्देश्य क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग, व्यापार, निवेश और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने और विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share This