Posted By : Admin

महाराजगंज में सीएम योगी का ऐलान – बोले, तीन साल में यूपी से गरीबी होगी खत्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिन के दौरे पर महाराजगंज पहुँचे, जहाँ उन्होंने रोहिन बैराज का लोकार्पण करते हुए कुल 654 करोड़ रुपये की लागत वाली 629 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए यह संकल्प लिया कि आगामी तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाकर देश का नंबर एक राज्य बनाया जाएगा।

उन्होंने हाल ही में संसद में पारित वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे जमीनों पर अवैध कब्जों पर रोक लगेगी और सरकारी संपत्तियों का इस्तेमाल जनकल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाएगा, जैसे स्कूल, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और बैराज निर्माण। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

सीएम योगी ने अष्टमी के दिन मां बनैलिया देवी को नमन करते हुए घोषणा की कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में रोहिन नदी पर बने बैराज को मां बनैलिया देवी के नाम से जाना जाएगा। इस परियोजना से 16,000 किसानों और लगभग 5,400 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह बैराज वर्षों से लंबित था, लेकिन अब इसके जरिए बाढ़ से बचाव और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश की बढ़ती ताकत और विकास

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, जो अब दूसरे स्थान पर पहुँच चुका है। मुसहर, थारू और वनटांगिया जैसी जनजातियों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर और सरयू नहर परियोजना जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब राज्य में विकास और सांस्कृतिक विरासत का संतुलन स्थापित हो रहा है।

सड़कों और सिंचाई की मजबूत व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में फोरलेन सड़कों का जाल बिछ चुका है। गोरखपुर से सोनौली और फरेंदा से नौतनवा मार्ग फोरलेन बन रहे हैं। गांवों की संकरी गलियों को चौड़ा किया जा रहा है। अर्जुन सहायक, बाणसागर और सरयू नहर जैसी परियोजनाओं से लाखों हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिली है। बीते आठ सालों में 14 लाख किसानों को मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन और 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा दी गई है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय और हर ब्लॉक में मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय खोले जा रहे हैं। पहले जहां ‘एक जनपद, एक माफिया’ का माहौल था, अब वहां ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ की योजना लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में त्योहारों के दौरान अब कोई भय का माहौल नहीं होता और कानून व्यवस्था सख्त हो चुकी है।

युवाओं को मिल रहा प्रोत्साहन

सीएम योगी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में महाराजगंज पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। 1,000 से अधिक युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। कालानमक चावल, श्रीअन्न, प्राकृतिक खेती, डेयरी और मत्स्य पालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

भारत की वैश्विक आर्थिक स्थिति पर प्रकाश

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब यह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। देश में हाईवे, एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, रोपवे, रेलवे और वाटरवे जैसी परियोजनाएं गति पकड़ चुकी हैं। सोनौली में ड्राईपोर्ट बन रहा है और हर घर नल योजना भी लागू की जा रही है।

योजनाओं के लाभार्थियों को मिला सहयोग

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, टूलकिट, स्मार्टफोन, टैबलेट, नियुक्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड, पोषण पोटली, खेल किट आदि वितरित किए। साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार और पौधरोपण भी किया।

मुख्यमंत्री ने अंत में रामनवमी और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक कार्यक्रम को टीवी पर देखने की अपील की।

Share This