Posted By : Admin

बच्चों को भी हो रही High BP की समस्या, जानें लक्षण

हाई बीपी की समस्या आजकल काफी आम होती जा रही है, वहीं शहरी इलाकों में भी यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है। जहां खराब पोषण इस बीमारी का एक बड़ा कारण है, वहीं चिंता की बात यह है कि अब बच्चे भी हाई ब्लड प्रेशर का शिकार हो रहे हैं.

वहीं बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर का कारण खराब खान-पान और खराब जीवनशैली है, जहां आजकल बच्चे भी स्मार्टफोन के आदी होते जा रहे हैं, जिससे जीवनशैली बिगड़ती जा रही है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में हाई बीपी (हाई ब्लड प्रेशर) के लक्षण शुरुआत में ही दिखने लगते हैं, ऐसे में समय रहते इनकी पहचान करना जरूरी है.

बच्चों में हाई बीपी (उच्च रक्तचाप) के लक्षण

-उल्टी करना
-दिल की धड़कन क्यों बढ़ जाती है?
-साँस लेने में तकलीफ़
-सिर में अचानक तेज दर्द होना
-अचानक अत्यधिक पसीना आना

ऐसे करें बचाव

-बच्चों का वजन नियंत्रण में रखें
-नमक का सेवन कम करें
-अगर बच्चा कमजोर है तो खान-पान का ध्यान रखें
-अपने बच्चे की नियमित जांच कराएं

Share This