Posted By : Admin

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नीट-यूजी का नहीं होगा दोबारा एग्जाम

NEET-UG पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि इस परीक्षा को दोबारा नहीं कराया जा सकता क्योंकि बड़ी गलती साबित नहीं हो सकी. कोर्ट ने कहा कि दोबारा जांच ठीक नहीं होगी. यह 24 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल है.

सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी. दोबारा परीक्षा से 24 लाख प्रभावित होंगे। मामले की सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि दोबारा परीक्षा की मांग जायज नहीं है. दोबारा परीक्षा का असर कई छात्रों पर पड़ेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा में खामियों के पूरे सबूत नहीं हैं. NEET UP का पेपर पटना के हज़ारीबाग़ में लीक हो गया था. पेपर लीक के बाद कई छात्र दोबारा परीक्षा देने की मांग कर रहे थे. पेपर लीक के विरोध में देशभर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. NEET UG विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं. कुछ याचिकाओं में दोबारा जांच की भी मांग की गई.

Share This