Posted By : Admin

JEE Main 2024 Exam : जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम की डेट में बदलाव , जाने कब होगा पेपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है, इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) – 2024 सत्र 2 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक एनटीए जेईई मेन्स की जांच कर सकते हैं। परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

नए शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन अप्रैल 2024 सत्र पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) के लिए 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे, जिसके बाद दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Share This