Posted By : Admin

लखनऊ जिला अदालत 18 अप्रैल तक बंद,एडीजे समेत दो दर्जन वकील हुए कोरोना संक्रमित

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में कोरोना काफी तेजी से फ़ैल रहा है,यह संक्रमण अब जिला कोर्ट को भी अपने चपेट में ले लिया है. एक एडीजे और तीन न्यायिक कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिला कोर्ट को मंगलवार से 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

इससे पहले इलाहबाद हाईकोर्ट में भी कई न्यायिक कर्मचारी और वकील भी संक्रमित पाए गए हैं. उधर मथुरा जनपद में तकरीबन आधा दर्जन न्यायिक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद जिला न्यायाधीश ने मंगलवार को जनपद के सभी न्यायालय बंद रखने के आदेश दिए हैं. चूंकि अगले दिन बुधवार को आंबेडकर जयंती के चलते अवकाश रहेगा, इसलिए सभी न्यायालय पुनः 15 अप्रैल को ही खुलेंगे. गौरतलब है कि मथुरा में इन दिनों कोरोना वायरस तेज रफ्तार से फैल रहा है. एक सप्ताह से ज्यादा समय से जनपद में प्रतिदिन सौ से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को तो यह आंकड़ा पौने दो सौ के करीब पहुंच गया था. वहीं, सोमवार को 129 नये मामले सामने आये थे.

Share This