Posted By : Admin

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी ,लोगों का हाल बेहाल

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड कहर बरपा रही है. एक तरफ कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं तो दूसरी तरफ घने कोहरे ने रेल सड़क और हवाई यातायात पर लगभग ब्रेक लगा दिया है.

रविवार (14 जनवरी) को दिल्ली एनसीआर में इतना कोहरा छाया हुआ है कि 10 मीटर दूर का भी दिखाई नहीं दे रहा है. इसके चलते सड़कों पर गाड़ियां चलती नजर आईं। मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

दिल्ली के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच घने कोहरे और शीत लहर के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार सुबह 6:00 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन था. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी, लेकिन तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

Share This