Posted By : Admin

जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो का ऐलान अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी – मायावती

लखनऊ – लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने बड़ा एलान किया है,अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने बड़ा एलान किया है.उन्होंने कहा है की बसपा आने वाला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी वह इंडिया और एनडीए दोनों से फ़िलहाल कोई अलायंस नहीं करेगी.उन्होंने कहा है कि बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा अलायंस में वोट ट्रांसफर नहीं होता.हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले ही लड़ेगी. मायावती ने कहा कि हम इंडिया अलायंस में शामिल नहीं होंगे.

बसपा चीफ ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी. हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले इसलिए लड़ती है क्योंकि इसकी कमान एक दलित के हाथों में है.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा आम चुनाव अकेले लड़ेगी. हम किसी गठबंधन में नहीं जाएंगे. साल 2007 की तरह हमारी पार्टी लोकसभा में भी बेहतर परिणाम देगी. हमारी पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है. गठबंधन करने पर हमारा वोट तो उन्हें मिल जाता है. मगर उनका वोट ख़ासकर सवर्ण वोट हमें नहीं मिलता है.

मायावती ने कहा कि गठबंधन में चुनाव लड़ने से बसपा को नुकसान होता है. देश की अधिकांश पार्टियाँ बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं. मायावती यह संभावना भी जता रही हैं कि ईवीएम का सिस्टम कभी भी खत्म हो सकता है.

Share This