Posted By : Admin

UP : ज्ञानवापी तहखाने में रात 11 बजे प्रशासन ने कराई आरती , आठ घंटे में हुई पूजा

31 साल बाद बुधवार (31 जनवरी) देर रात 11 बजे ज्ञानवापी के बेसमेंट में मूर्तियां स्थापित की गईं और पूजा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे. तहखाने की दीवार पर त्रिशूल समेत अन्य धार्मिक प्रतीकों की पूजा कर दीपक जलाकर गणेश-लक्ष्मी की आरती की गई।

वाराणसी कोर्ट के आदेश का पालन कराने में प्रशासन को सिर्फ आठ घंटे लगे. आदेश के बाद काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की हलचल तेज हो गई है। शाम सात बजे डीएम एस राजलिंगम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। ज्ञात हो कि व्यास परिवार वर्ष 1993 तक ज्ञानवापी के इसी बेसमेंट में पूजा करता रहा है। वहीं, गुरुवार (1 फरवरी) सुबह वादी पक्ष मंदिर पहुंचा. पूजा के लिए व्यास का परिवार भी पहुंचेगा.

देर रात पूजा को सबसे बड़ी कानूनी लड़ाई बताया जा रहा है. कहा गया था कि अगर कोई मुस्लिम पक्ष हाई कोर्ट जाता है और कुछ परिस्थितियों में कोर्ट से स्टे मांगता है तो बाद में उसे पूजा करने के कोर्ट के आदेश को बरकरार रखना पड़ सकता है।

Share This