पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की पूजा अर्चना

लखनऊ – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से आज भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न सेवा कार्यो के माध्यम से पूरे प्रदेश में सेवा पखवाडे़ की शुरूआत की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को सुबह हनुमान सेतु मंदिर पहुंचकर हनुमान जी महाराज की पूजा, अर्चना करके माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की तथा प्रसाद वितरण किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ जीपीओ परिसर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन को रेखांकित करती हुई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि राष्ट्रसेवा और जनहित को जीवन में सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा में निरन्तर अपना सर्वस्व समर्पित कर रहे आदर्शवादी और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता करोडो भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में राष्ट्र पुर्ननिर्माण में भागीदार बनना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने प्रारम्भिक जीवन में गरीबी में जीवन बिताया है, इसलिए आज उनके नेतृत्व में सरकार की प्रत्येक योजना गरीब कल्याण को समर्पित है। बचपन से राष्ट्र आराधना में रत मोदी जी ने आर्थिक, सामरिक एवं सांस्कृतिक वैभवशाली राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेकर काम कर रहे है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व भारत पुनः सोने की चिड़िया भी बनेगा और विश्वगुरू के स्थान पर बिराजित भी होगा।

Share This