जम्मू में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 33 लोगों की हुई मौत ,कई गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा से भीषण बस हादसे की खबर आ रही है, जहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. वहीं इस हादसे में बस में सवार 33 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन की ओर से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, वहीं हादसे का शिकार हुई बस में 55 यात्री सवार थे और यह बस जम्मू से किश्तवाड़ जा रही थी.

वहीं, रास्ते में असर इलाके में बस भयानक हादसे का शिकार हो गई, जहां प्रशासन ने घायल यात्रियों को डोडा जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

 

Share This