Posted By : Admin

दिल्ली कोचिंग हादसे पर MCD का एक्शन, बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने ओल्ड राजिंदर नगर में कम से कम 13 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। शनिवार को राऊ में आईएसएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में अचानक पानी घुसने से तीन छात्रों तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन की मौत हो गई, जिसके बाद रविवार देर रात तक नगर निगम कार्रवाई करता नजर आया. जिन कोचिंग सेंटरों को सील किया गया है उनमें आईएएस गुरुकुल, चहल एकेडमी, प्लूटस एकेडमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स एकेडमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ईज़ी फॉर आईएएस शामिल हैं।

एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित पाए गए और इन्हें सील कर दिया गया है। राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल को पहले पुलिस ने सील कर दिया था और उसके मालिक और एक अन्य को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Share This