Posted By : Admin

Air Pollution : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर ,लोगो को सांस लेने में हो रही है दिक्कत

दिवाली से पहले 10 नवंबर को हुई बारिश से दिल्लीवासी कुछ समय के लिए प्रदूषण से बचे रहे. लेकिन अब वो राहत खत्म हो गई है. दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया है। दिवाली में प्रदूषण के कारण अब लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिवाली के बाद प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.

स्मॉग के साथ हल्के कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण वातावरण में नमी बढ़ने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। इसके चलते दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. एनसीआर के प्रमुख शहरों में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण से कोई खास राहत नहीं मिलेगी और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी ने अपनी जारी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली का एयर इंडेक्स 401 दर्ज किया गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में है.

Share This