Posted By : Admin

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 40 लोगों की तबियत बिगड़ना शुरू

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे को करीब 5 दिन बीत चुके हैं. घटना स्थल के बाहर मौजूद बाकी मजदूरों और परिजनों के सब्र का बांध टूट रहा है. देहरादून से लेकर दिल्ली तक अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक भी चल रही है.

देशवासियों की जुबान पर दुआएं हैं. लेकिन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे 40 मजदूरों ने हौसला बरकरार रखा है. हालांकि, मजदूरों को सिरदर्द और उल्टी की शिकायत हो रही है. सुरंग के बाहर युद्ध स्तर पर जीवन रक्षा और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने वहां तैनात डॉक्टरों को भी साफ निर्देश दिया है कि अंदर फंसे लोगों के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जाए.

उत्तरकाशी सीएमओ आरसीएस पंवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अंदर फंसे कुछ लोगों ने सिरदर्द और जी मिचलाने की समस्या बताई है. उनकी मदद के लिए ग्लूकोज, मल्टीविटामिन, ड्राई फ्रूट्स, जरूरी दवाएं छह इंच पाइप के जरिए पहुंचाई जा रही हैं।

Share This