Bihar : लखीसराय जिले में अंधाधुंध फायरिंग , एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मारी

बिहार के लखीसराय जिले में प्रेम प्रसंग के चलते गोलीबारी की घटना सामने आई है, जहां छठ घाट से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 2 भाई शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले की है. वहीं, सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है, घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनमें गंभीर रूप से 3 घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है, घायलों में दोनों मृतकों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं, इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. जानकारी के मुताबिक, मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है, जिसमें आशीष चौधरी नाम का लड़का अपने घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था.

Share This