Posted By : Admin

UP News : योगी सरकार का बड़ा फैसला अब 21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं मिलेगी शराब

यूपी आबकारी विभाग ने विभागीय समीक्षा बैठक की, इस बैठक में मंत्री नितिन अग्रवाल समेत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में राजस्व बढ़ाने, सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाने, अंतरराज्यीय शराब तस्करी पर अंकुश लगाने और प्रवर्तन गतिविधियों को बढ़ावा देने के मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर शराब की बिक्री सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई.

21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब नहीं परोसी जाएगी

बैठक में 21 साल से कम उम्र के लोगों को किसी भी हालत में बार या शराब की दुकानों में शराब नहीं बेचने की हिदायत दी गई है. हाल के दिनों में कई जगहों पर बच्चों को शराब न परोसने के आदेश जारी किए गए हैं.

शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष निर्देश

सोनभद्र से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ हाईवे से होते हुए बुन्देलखण्ड राजमार्ग होते हुए मीरजापुर तक शराब की तस्करी पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में जीएसटी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से उचित सहयोग लेने की भी बात कही गई है. आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीमों को भी सतर्क कर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share This