Posted By : Admin

विशाखापत्तनम बंदरगाह में लगी भीषण आग, 25 नावें हुई जलकर राख

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह पर एक बड़ी आपदा देखने को मिली है, जहां सोमवार 20 नवंबर को मछली पकड़ने के बंदरगाह में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में मछली पकड़ने वाली 25 मशीनीकृत नावें नष्ट हो गई हैं। आपको बता दें कि यह आग रविवार देर रात लगी. आग सोमवार सुबह तक जारी रही.

वहीं, बंदरगाह पर मौजूद स्थानीय मछुआरों ने आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी. मछुआरों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आग सबसे पहले 1 नाम से लगी थी. जिसके बाद ये आग फैल गई और इसकी चपेट में 25 नाम आ गए.

लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समझ नहीं आया, वहीं आग तेजी से फैलती हुई दूसरे नामों तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि नाम चारों ओर था. इसी कारण आग तेजी से फैल गई।

जानकारी के मुताबिक आग एलपीजी सिलेंडर से लगी है. नावों में रखे एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आसपास आग लग गई और दहशत फैल गई।

Share This